श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को आईसीसी ने किया सस्पेंड, क्या अब टी20 वर्ल्ड 2024 से धोना पड़ेगा हाथ? - श्रीलंका क्रिकेट
इंटरनेशलन क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने श्रीलंका क्रिकेट की आईसीसी सदस्यता को सस्पेंड कर दी है. अब श्रीलंका की टीम आईसीसी के तहत होने वाले किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएगी. ये सब श्रीलंका सरकार के क्रिकेट में दखल देने के बाद हुआ है.
नई दिल्ली: आईसीसी क्रिकेट वनडे विश्व कप 2023 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के निराशाजन प्रदर्शन के बाद उठे विवाद की गाज अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड पर गिरी है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) बोर्ड ने श्रीलंका क्रिकेट की आईसीसी सदस्यता को सस्पेंड कर दी है. आईसीसी बोर्ड ने आज बैठक की और निर्णय लिया कि श्रीलंका क्रिकेट एक सदस्य के रूप में अपने दायित्वों का उल्लंघन कर रहा है और अपने काम ठीक तरह से नहीं कर रहा है. इसके बाद आईसीसी ने ये पूरी प्रकिया को अंजाम दिया है.
आईसीसी बोर्ड ने प्रशासन में सरकारी हस्तक्षेप के चलते श्रीलंका क्रिकेट की सदस्यता रद्द कर दी है. आईसीसी बोर्ड ही निलंबन की शर्ते तय करेगा.बता दें कि श्रीलंका के संसद ने सर्वसम्मति से श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को बर्खास्त करने का प्रस्ताव पारित कर दिया. ये श्रीलंका के आईसीसी विश्व कप कैंपेन के खत्म होने के बाद किया गया. वानखेड़े में भारत के हाथों मिली 302 रनों की हार के बाद देश के लोगों में सिल्वा के नेतृत्व वाले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के लिए काफी गुस्सा था वो लगातार इसे बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे.
आपको बता दें कि आईसीसी के द्वार सस्पेंड किए गए श्रीलंका क्रिकेट का ये निलंबन ज्यादा लंबा चलता है तो उसे अगले साल होने वाली टी20 विश्व कप से भी बाहर होना पड़ेगा. क्योंकि टी20 विश्व कप 2024 आईसीसी का टूर्नामेंट है. ऐसे में इस टूर्नामेंट में केवल आईसीसी की सदस्यता वाली टीमें ही हिस्सा ले सकती हैं.
श्रीलंका को लगा बड़ा झटका
आपको बता दें कि श्रीलंका क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन किया है. टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. अब आईसीसी का ये बड़ा फैसला श्रीलंका की सरकार की क्रिकेट बोर्ड में दखलअंदाजी के बाद आया है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड पहले ही संकट से का सामना कर रहा था. अब आईसीसी ने उसे एक और बड़ा झटका दे दिया है.
आईसीसी विश्व 2023 में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने ने 9 मैच खेल और उसे केवल 2 मैचों में जीत मिली. इसके अलावा उसे 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका की टीम 4 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में नंबर 9 पर बनी हुई है. इस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 302 रनों से करारी मात दी थी. इस बार के प्रदर्शन से श्रीलंका की टीम के खिलाड़ी खुद निराश हैं.