लीसेस्टर: विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत के नाबाद अर्धशतक से भारत ने लीसेस्टरशर के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास क्रिकेट मैच में बारिश से प्रभावित पहले दिन आठ विकेट पर 246 रन बनाए. बारिश और खराब मौसम के कारण दिन में 60.2 ओवर का ही खेल हो पाया. बारिश के कारण जब दिन का खेल जल्दी खत्म किया गया तब भरत 70 जबकि मोहम्मद शमी 18 रन बनाकर खेल रहे थे. भरत ने 111 गेंद की अपनी पारी में अब तक आठ चौके और एक छक्का जड़ा है.
भारत के लिए शीर्ष क्रम का ध्वस्त होना हालांकि चिंता का विषय रहा. टीम ने 81 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे. इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (25) और विराट कोहली (33) ने एक बार फिर निराश किया. ये दोनों स्टार बल्लेबाज क्रीज पर टिकने के बावजूद बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे.
यह भी पढ़ें:क्रिकेट के मैदान पर बवाल, अंपायर से भिड़ गए विराट कोहली
लीसेस्टरशर के 21 साल के युवा तेज गेंदबाज रोमन वॉकर ने भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया और 24 रन देकर पांच विकेट चटकाए. विल डेविस ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए दो विकेट हासिल किए. सभी खिलाड़ियों को अभ्यास का मौका देने के लिए भारत के टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, विकेटकीपर ऋषभ पंत और तेज गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा लीसेस्टरशर की ओर से खेल रहे हैं.
रोहित ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोहित और शुभमन गिल (28 गेंद में 21 रन) पारी का आगाज किया. गिल अच्छी लय में दिखे लेकिन डेविस ने उन्हें विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराके लीसेस्टरशर को 10वें ओवर में 35 रन के स्कोर पर पहली सफलता दिलाई. गिल ने अपनी पारी में चार चौके मारे.