नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. ईशान को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज से भी बाहर किया गया है. इससे पहले उन्हें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई टी20 सीरीज के से भी बाहर बैठाया गया था और उन्हें मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. बीसीसीआई ने ईशान के बाहर होने का हवाला देते हुए कहा है कि वो पारिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं इसलिए उन्होंने छुट्टियां मांगी है.
अब सामने आ रहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ईशान किशन को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है और उनका विकल्प भी चयनकर्ता तलाश रहे है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दवा किया जा रहा है कि ईशान अपने लिए बदल रही चीजों से खुश नहीं हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में ईशान की जगह पर संजू सैमसन और जितेश शर्मा को बतौर विकेटकीपर जगह दी गई है.