दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Ireland Vs India : आयरलैंड के खिलाफ कप्‍तानी के साथ वापसी करेंगे बुमराह, इस खिलाड़ी को भी मिली टीम में जगह - जसप्रीत बुमराह कमबैक

Jasprit Bumrah Comeback in Ireland Vs India : भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. लंबे समय से चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे बुमराह अब वापसी करने जा रहे हैं. बुमराह आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की कमान संभालेंगे.

Jasprit Bumrah
जसप्रीत बुमराह

By

Published : Jul 31, 2023, 9:44 PM IST

Updated : Jul 31, 2023, 10:19 PM IST

नई दिल्ली : आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत का कप्तान बनाए जाने के साथ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं. टीम में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की भी वापसी हुई है. भारत और आयरलैंड के बीच तीन T20 अंतर्राष्‍ट्रीय मैच 18, 20 और 23 अगस्त को मलाहाइड में खेले जाएंगे. भारत और आयरलैंड ने जून 2022 में दो मैचों की T20 अंतर्राष्‍ट्रीय श्रृंखला खेली थी. जिसमें मेहमान टीम ने श्रृंखला 2-0 से जीती थी.

आयरलैंड दौरे के लिए रुतुराज गायकवाड़ को टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर और शाहबाज अहमद को भी शामिल किया गया है. बुमराह पिछले साल सितंबर के अंत से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैच खेलने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 अंतर्राष्‍ट्रीय श्रृंखला से अपना नाम वापस ले लिया था. पीठ की चोट दोबारा उभरने के कारण वह ऑस्ट्रेलिया में पुरुष टी20 विश्वकप से भी चूक गए थे. वह पिछले साल यूएई में हुए एशिया कप में भी नहीं खेले थे.

बुमराह ने इस साल जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वापसी की कोशिश की थी. लेकिन गुवाहाटी में एकदिवसीय श्रृंखला के शुरुआती मैच की पूर्व संध्या पर उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा. बीसीसीआई ने समय इसे एहतियाती उपाय बताया था. इसके बाद मार्च में न्यूजीलैंड में उनकी पीठ की सर्जरी हुई और तब से वह बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं. दूसरी ओर प्रसिद्ध कृष्‍णा पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण पिछले साल से एक्शन से बाहर हैं. सर्जरी के बाद एनसीए में उनका भी रिहैबिलिटेशन चल रहा था.

भारतीय टीम : जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, अवेश खान.

खेल की खबरें पढ़ें :

  • (आईएएनएस)
Last Updated : Jul 31, 2023, 10:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details