नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने लगभग 14 महीनों बाद टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए वापसी की है. उन्होंने 11 जनवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली में खेले गए पहले टी20 मैच में वापसी की थी. इस मैच में वो शून्य के स्कोर पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. इसेक बाद रोहित का जलवा दूसरे मैच में भी देखने के लिए नहीं मिला और वो इंदौर में एक बार फिर से शून्य के स्कोर पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए.
रोहित के पास धोनी का महारिकॉर्रड तोड़ने का मौका
रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ 2 मैचों में कोई भी रन नहीं बनाया है. इसके बावजूद उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. दरअसल धोनी ने भारत के लिए बतौर कप्तान 72 टी20 मैचों में 41 जीत दर्ज की थीं. अब रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान को दूसरे टी20 मैच में 6 विकेट से धूल चटाने के बाद बतौर कप्तान 50 टी20 मैचों में 41 जीत अपने नाम कर लीं हैं. इसके साथ ही वो धोनी के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं. अब बेंगलुरु में 17 जनवरी को होने वाले तीसरे मैच में उनके पास धोनी के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा.