नई दिल्ली : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज भारत ने 2-1 से अपने नाम की. अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया चौथा मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ है. बता दें कि भारत ने नागपुर और दिल्ली में खेले गए पहले और दूसरे टेस्ट में जीत हासिल की थी, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत को हराया था. अहमदाबाद टेस्ट के ड्रॉ होते ही भारत ने 2-1 से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. इस शानदार जीत के साथ ही भारत ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.
घर में लगातार पांचवी बार जीती बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी
भारत ने इस सीरीज में जीत के साथ ही घर में खेलते हुए लगातार पांचवीं बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत में साल 2004 में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत को 2-1 से हराया था. उसके बाद से भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए घर में खेली गई सभी 5 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराया है. भारत ने साल 2008, 2010, 2013, 2017 और अब 2023 में भारत में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की है.