पोर्ट ऑफ स्पेन : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज ने 67 ओवरों के खेल में सिर्फ 143 रन बनाए. ऐसा लग रहा है कि मेजबान टीम ने ड्रॉ के लिए खेलने का मन बना लिया है. इस दौरान कप्तान ब्रैथवेट ने 75 रनों की पारी खेली. अब टीम इंडिया मैच के चौथे दिन शुरुआती घंटे में वेस्टइंडीज की टीम को आउट करने की कोशिश करेगी. खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज का स्कोर 5 विकेट खोकर 229 रन था.
- 68 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर (146/2)
पहली पारी में वेस्टइंडीज ने 68 ओवर की समाप्ति पर दो विकेट के नुकसान पर 146 रन बना लिए हैं, वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट (68) और जर्मेन ब्लैकवुड (8) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. वेस्टइंडीज भारत से अभी 292 रन पीछे है. - बारिश के कारण जल्दी लंच हुआ घोषित, भारतीय समयानुसार रात 9:40 बजे से खेल होगा शुरू
बारिश के कारण खेल रुकने के बीच लंच की घोषणा कर दी गई है. भारतीय समय के अनुसार रात 9:40 बजे से खेल दोबारा से शुरू होगा. - बारिश के कारण मैच बीच में रूका
वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट गिरते ही मैदान पर बारिश शुरू हो गई. ऐसे में खेल को बीच में ही रोकना पड़ा है. मैदान को कवर्स से ढ़क दिया गया है. -
मुकेश कुमार ने लिया मेडन टेस्ट विकेट
वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में खेल रहे भारत के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने बाएं हाथ के बल्लेबाज किर्क मैकेंजी को 32 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराया. -
तीसरे दिन का भारत का प्लान
टीम इंडिया दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन वेस्टइंडीज को जल्दी से जल्दी आउट करना चाहेगी. भारत के गेंदबाजों ने पहले टेस्ट में भी वेस्टइंडीज की टीम को पहली पारी में 150 और दूसरी पारी में 130 रन पर समेटकर पारी और 141 रनों से जीत दर्ज की थी. -
कैसा रहा दूसरे दिन का खेल
दूसरे दिन भारत की पहली पारी 438 रन के स्कोर पर सिमट गई. दूसरे दिन भारत ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (121) की शतकीय, रविंद्र जडेजा (61) और रविचंद्रन अश्विन (55) की अर्धशतकीय पारी की मदद से 438 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे. वेस्टइंडीज की ओर से केमर रोच और शैनन गेब्रियल ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट हासिल किए. वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए थे, वो अभी भारत से 352 रन पीछे है. वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट (37) और किर्क मैकेंजी (14) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दूसरे दिन भारत के स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा को एकमात्र सफलता हाथ लगी. उन्होंने टैगेनारिन चंद्रपॉल को 33 रन के निजी स्कोर पर रविचंद्रन अश्विन के हाथों कैच आउट कराया.