गुयाना :भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज रात 8 बजे से गुयाना स्थित प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर दोनों टीम आज से ठीक 4 साल पहले एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ी थी जिसमें टीम इंडिया ने 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया था. 5 मैचों की सीरीज में भारत वेस्टइंडीज से अभी पीछे चल रही है. गुरुवार को खेले गए पहले टी20 मैच में 4 रनों से रोमांचक जीत हासिल करने के बाद वेस्टइंडीज के हौसले बुलंद हैं. भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर करना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.
भारत बनाम वेस्टइंडीज हेड टू हेड
टी20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का दबदबा रहा है. दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 26 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 17 मैचों में भारत और 8 मैचों में वेस्टइंडीज को जीत मिली है. जबकि 1 मुकाबला टाई रहा है.
यशस्वी जायसवाल कर सकते हैं डेब्यू
वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले भारत के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को आज टी20 में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के बल्ले से वेस्टइंडीज के दौरे पर रन नहीं निकले हैं ऐसे में आज उनके स्थान पर यशस्वी जायसवाल से ओपनिंग कराई जा सकती है.