नई दिल्ली :भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज कोलकाता के ईडन्स गार्डन्स में खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को चार विकेट से हरा दिया. इस मैच में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने तीन लिए. इस दौरान उन्होंने Wobble Seam गेंदबाजी भी की और इसी गेंद पर श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो को आउट भी किया. Wobble Seam गेंदबाजी को लेकर सिराज अकसर चर्चा में रहते हैं.
मैच की पहली पारी खत्म होने के बाद भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बताया शुरुआत में उनकी गेंद में गति नहीं थी. अच्छे से स्विंग भी नहीं हो रही थी. इसलिए उन्होंने फैसला किया कि उन्हें स्टंप पर गेंदबाजी करनी होगी. सिराज ने आगे कहा, केएल राहुल ने भी उन्हें बताया कि पहले ओवर के बाद उनकी गेंद स्विंग करना बंद कर कर दी थी. इसलिए उन्होंने वॉबल सीम गेंदबाजी की.
ऐसा माना जाता है कि सिराज को Wobble Seam गेंदबाजी करने की आदत है. इसी कारण से वह अमूमन अपनी स्वभाविक गेंदबाजी नहीं कर पाते हैं. इस वजह से उनकी काफी आलोचना भी होती है. वॉबल सीम डिलीवरी के बारे में पूछे जाने पर एक बार सिराज ने बताया था कि 2018 में मैं इनस्विंग गेंदबाजी नहीं कर पा रहा था. इसके बाद मैं इस बात को लेकर चिंतित हो गया कि गेंद क्यों स्विंग नहीं कर रही है. फिर मैंने वॉबल सीम गेंदबाजी पर काम किया. तब से मैं इसका प्रयोग कर रह हूं.