कोलकाता :भारतीय टीम आज श्रीलंका (India vs Bangladesh) के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में सीरीज जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी. पहले मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) के शानदार शतक के दमपर भारत ने श्रीलंका को मात दी थी. टी20 में शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्य कुमार यादव को दूसरे मैच में भी जगह मिलना मुश्किल है.
विराट कोहली तोड़ सकते हैं ये रिकार्ड
इस मैच में में विराट कोहली के पास पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. विराट कोहली इस मैच में श्रीलंका के खिलाफ 51 रन बना कर भारत के दूसरे सबसे बड़े स्कोरर बन जाएंगे और धोनी का रिकार्ड तोड़ देंगे. कोहली ने 48 मैचों में अबतक 2333 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 139 है.
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 84 मैचों में 3113 रन बनाए हैं और वो पहले स्थान पर हैं. सचिन का बेस्ट स्कोर 138 रन हैं. वहीं, महेंद्र सिंह धोनी ने 67 मैचों में 2383 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट नाबाद 183 है. वो दूसरे स्थान पर हैं. विराट कोहली का बल्ला अगर चल गया तो धोनी के साथ-साथ सचिन का भी रिकार्ड टूट जाएगा.
भारत का श्रीलंका के खिलाफ रहा दबदबा
वनडे में भी भारत हमेसा श्रीलंका पर हावी रहा है. घर में खेले गए 52 मुकाबलों में से भारत को 37 में जीत मिली है. श्रीलंका की टीम 12 मैच जीती है, जबकि तीन मैच में कोई नतीजा नहीं निकला. भारत का अपने घर में ही नहीं बल्कि श्रीलंका में भी दबदबा रहा है. दोनों टीमों के बीच हुए 64 मैच में भारत ने 30 में जीत दर्ज की है. श्रीलंका ने 28 मैच जीते हैं और छह मैच में कोई नतीजा नहीं निकला.