विशाखापत्तनम: टीम इंडिया के खिलाफ तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी चुना है. दक्षिण अफ्रीका लगातार तीसरी बार टॉस जीता है. दक्षिण अफ्रीका की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है जिसका मतलब है क्विंटन डिकॉक आज का मुकाबला भी नहीं खेल रहे हैं.
भारत को पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला से पहले लगातार 13 मैचों की जीत का रिकॉर्ड हासिल करने का दावेदार माना जा रहा था, जो टी-20 क्रिकेट में एक टीम द्वारा सबसे अधिक जीत का रिकॉर्ड था. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नई दिल्ली और कटक में लगातार मैच हारने के बाद भारत पर सीरीज हारने का खतरा मंडरा रहा है. दक्षिण अफ्रीका दो मैचों में जित दर्ज कर सीरीज में 2-0 से आगे है.
दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन :