हैमिल्टनः भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच तीन वनडे सीरीज का दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है. सुबह 4.5 ओवर के बाद ही बारिश शुरू हो गई थी, जिसके कारण मैच को रोकना पडा. बारिश के चलते कई घंटे तक मैच बाधित रहा जिसके कारण मैच को 29 ओवर का किया गया. बारिश रुकने के बाद मैच दोबार शुरू हुआ लेकिन कुछ देर बाद फिर बारिश शुरू हो गई और मैच को रद्द करना पड़ा. भारत ने तब तक 12.5 ओवर में एक विकेट खोकर 89 रन बनाए थे. शिखर धवन 10 गेंद पर 3 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मैट हेनरी ने आउट किया.
वहीं, शुभमन गिल 42 गेंद पर 45 रन और सूर्य कुमार यादव 25 गेंद पर 34 रन बनाकर नाबाद रहे. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया था. भारत को ऑकलैंड में हुए पहले मैच में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. न्यूजीलैंड ने मैच जीतकर तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज का आखिरी मैच 30 नवंबर को होगा. अगर भारत वो मैच हार गया तो सीरीज हार जाएगा.
हेड टू हेड
भारत-न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच हुए पिछले पांच मैच में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की है. भारत का प्रदर्शन भी न्यूजीलैंड की धरती पर अच्छा नहीं रहा है.
शिखर का कप्तान के तौर पर प्रदर्शन
शिखर की कप्तानी में ये 11वां वनडे है, जिसमें भारत को नौ में जीत मिली है और तीन मैच में हार का सामना करना पड़ा है.