चटगांवःभारत ने बांग्लादेश (India vs Bangladesh) को पहले टेस्ट मैच में 188 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 513 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 324 रन पर सिमट गई. दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चटगांव (Chattogram) में खेला गया.
अक्षर पटेल ने लिए चार विकेट
अक्षर पटेल ने सधी हुई गेंदबाजी की और बांग्लादेश के चार बल्लेबाजों को आउट किया. पटेल ने यासिर अली, मुश्फिकुर रहीम, नुरुल हसन और तैजुल इस्लाम को पवेलियन भेजा. कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिये. उमेश यादव और आर अश्विन और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट चटकाया.
ऐसे गिरे बांग्लादेश के विकेट
पहला विकेट नजुमल हसन शंटो का गिरा. शंटो ने अर्धशतक पूरा किया और कुल 67 रन बनाए. उन्हें उमेश यादव ने पवेलियन भेजा.
दूसरा विकेट यासिर अली का गिरा. अक्षर पटेल ने अली को (5) बोल्ड कर चलता किया.
तीसरा विकेटलिटन दास का (19) गिरा. दास को कुलदीप यादव ने उमेश के हाथ कैच कराया.
चौथा विकेटजाकिर हसन का गिरा. हसन को आर अश्विन ने कोहली के हाथ कैच कराया.
पांचवा विकेट 88वें ओवर की पहली गेंद पर मुश्फिकुर रहीम (23) का अक्षर पटेल ने लिया. पटेल ने रहीम को भी बोल्ड किया.
छठा विकेट 88वें ओवर की आखिरी गेंद पर अक्षर पटेल ने नुरुल हसन (3) का चटकाया.जाकिर हसन ने डेब्यू मैच में लगाया शतक