हैदराबाद: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी इस समय अपने पूरे शबब पर है. मेलबर्न टेस्ट जीतने के बाद टीम इंडिया ने दिखा दिया है कि उनको सीरीज में बिल्कुल भी कम नहीं आंका जा सकता.
अभी तक खेले गए पहले दो टेस्ट मैचों में ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने अपने प्रदर्शन से सभी को खासा प्रभावित किया है. दो टेस्ट मैचों में उन्होंने सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए हैं और मेजबान टीम के बल्लेबाज भी अश्विन के सामने पूरी तरह संघर्ष करते नजर आए हैं. क्रिकेट के गलियारों में दिग्गज ऑफ स्पिनर की जमकर वाहवाही हो रही है.
पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने भी अश्विन की खूब तारीफ की है. एक वेबसाइट से बात करते हुए लक्ष्मण ने कहा, ''उन्होंने अबतक जिस प्रकार का प्रदर्शन किया है वह काफी शानदार है. एडिलेड में स्मिथ को आउट करने से लेकर मेलबर्न तक उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया है.''