दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs AUS: चौथे टेस्ट मैच में ये खिलाड़ी ले सकता है टीम में रवींद्र जडेजा का स्थान

चौथे टेस्ट से जडेजा का बाहर हो जाना भारत के लिए अच्छी खबर नहीं है. अब एक बड़ा सवाल ये है कि उनके विकल्प के तौर पर ब्रिसबेन में किस खिलाड़ी को आजमाया जा सकता है. बता दे कि, जडेजा के विकल्प के तौर पर टीम के पास वॉशिंगटन सुंदर का नाम मौजूद है.

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

By

Published : Jan 10, 2021, 9:55 AM IST

हैदराबाद: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण ब्रिसबेन में 15 जनवरी से खेले जाने वाले सीरीज के आखिरी टेस्ट से लगभग बाहर हो गए.

सिडनी टेस्ट की पहली पारी के दौरान जडेजा को बाएं हाथ के अंगूठे पर मिशेल स्टार्क की गेंद से चोट लग गई थी, जिसके बाद उनको स्कैन के लिए ले जाया गया था.

रवींद्र जडेजा

चौथे टेस्ट से जडेजा का बाहर हो जाना भारत के लिए अच्छी खबर नहीं है. अब एक बड़ा सवाल ये है कि उनके विकल्प के तौर पर ब्रिसबेन में किस खिलाड़ी को आजमाया जा सकता है. बता दे कि, जडेजा के विकल्प के तौर पर टीम के पास वॉशिंगटन सुंदर का नाम मौजूद है.

सुंदर टी-20 सीरीज के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा थे और बाद में उनको टेस्ट सीरीज के लिए नेट बॉलर के रूप में रोक लिया गया था. वॉशिंगटन सुंदर गेंदबाजी के साथ-साथ कमाल की बल्लेबाजी भी करते हैं और ऐसे में जरूरत पड़ने पर वो आखिरी मुकाबले में जडेजा की जगह ले सकते हैं.

IND vs AUS: भारत के खिलाफ दो शतकीय साझेदारियां बनाकर इलीट क्लब में शामिल हुए स्मिथ और लाबुशेन

बताते चलें कि, जडेजा के स्थान पर बीसीसीआई अन्य किसी खिलाड़ी को फिलहाल ऑस्ट्रेलिया नहीं भेज सकती, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई सरकार के नियमों के मुताबिक उनके देश में कोई भी बाहरी व्यक्ति आता है, तो उसे 14 दिन का क्वारनटीन पूरा करना होगा.

21 वर्षीय वॉशिंगटन सुंदर ने अभी तक 12 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और 532 रन बनाने के अलावा 30 विकेट हासिल किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details