दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रवि शास्त्री ने रोहित, इशांत को दी 'WARNING', कहा- खेलनी है टेस्ट सीरीज तो जल्द होना होगा रवाना - भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा

रवि शास्त्री ने कहा, "वे (रोहित) एनसीए में कुछ टेस्ट से गुजर रहे हैं और अब उन्हें ही फैसला करना है कि रोहित को कब तक ब्रेक पर रहने की जरूरत है."

Ravi Shastri
Ravi Shastri

By

Published : Nov 23, 2020, 6:24 AM IST

सिडनी: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि अगर रोहित शर्मा और इशांत शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेते हैं तो उन्हें अगले चार या पांच दिनों में ऑस्ट्रेलिया रवाना होगा. रोहित और इशांत दोनों वर्तमान में बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय अकादमी (एनसीए) केंद्र में अपना रिहैब पूरा कर रहे हैं. चोट के कारण ही वह 27 नवंबर से शुरू होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज में नहीं खेल पाएंगे.

शास्त्री ने स्पोर्ट्स वेबसाइट से बात करते हुए कहा, "वे (रोहित) एनसीए में कुछ टेस्ट से गुजर रहे हैं और अब उन्हें ही फैसला करना है कि रोहित को कब तक ब्रेक पर रहने की जरूरत है."

रवि शास्त्री और रोहित शर्मा

उन्होंने कहा, "लेकिन चीजें मुश्किल हो सकती है, क्योंकि आपको क्वारंटाइन को भी देखना होगा. इससे टेस्ट में उनका खेलना मुश्किल हो सकता है."

शास्त्री ने युवा शुभमन गिल के साथ वनडे सीरीज से पहले की बात

शास्त्री ने रोहित के सीमित ओवरों की सीरीज में हिस्सा नहीं बनने के बारे में कहा, "वह कभी भी सीमित ओवरों वाली सीरीज नहीं खेलने वाले थे. वह सिर्फ यह देखना चाहते थे कि उन्हें कितने दिनों तक आराम की जरूरत है, क्योंकि आप ज्यादा देर तक आराम नहीं कर सकते."

रवि शास्त्री और इशांत शर्मा

उन्होंने कहा, "अगर उन्हें टेस्ट मैच में खेलना है तो तीन-चार दिनों के भीतर फ्लाइट पकड़नी होगी, वर्ना चीजें मुश्किल हो जाएंगी. इशांत का मामला भी रोहित जैसा ही है. आप वास्तव में नहीं जानते हैं कि वे दोनों कब ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details