दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फैंस के लिए बुरी खबर, इशांत और रोहित शुरू के दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल सकेंगे: REPORT - इशांत शर्मा

इशांत ने फिटनेस हासिल कर ली है और अब वो 7 जनवरी से सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में जगह के हकदार हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि इशांत को इसके लिए जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया पहुंचना होगा.

Ishant Sharma, Rohit Sharma ruled out of first two Tests
Ishant Sharma, Rohit Sharma ruled out of first two Tests

By

Published : Nov 24, 2020, 3:32 PM IST

नई दिल्ली: तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में नहीं खेल सकेंगे. टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 दिसम्बर से एडिलेड में होने वाले दिन-रात के टेस्ट मैच से हो रही है.

एक मीडिया वेबसाइट ने इस बात की पुष्टि की है कि दोनों खिलाड़ी अंतिम दो टेस्ट मैचों में ही खेल सकेंगे.

ये भी पढ़े:अश्विन, कुलदीप के लिए पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे का अनुभव अहम

इशांत ने फिटनेस हासिल कर ली है और अब वो 7 जनवरी से सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में जगह के हकदार हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि इशांत को इसके लिए जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया पहुंचना होगा.

दूसरी ओर, रोहित अभी NCA में हैमस्ट्रींग इंजरी का इलाज करा रहे हैं. रोहित को IPL के 13वें सीजन के दौरान ये चोट लगी थी.

रिपोर्ट में कहा गया है कि रोहित को दिसम्बर के दूसरे सप्ताह में ही यात्रा की अनुमति मिल सकेगी क्योंकि वो अभी पूरी फिटनेस नहीं हासिल कर सके हैं. रोहित को दो सप्ताह तक रिहैब में रहना होगा और इसके बाद ही उन्हें लेकर NCA किसी निर्णय पर पहुंच सकेगा.

ये भी पढ़े: डेविड वॉर्नर ने रोहित शर्मा के टीम में न होने को लेकर रखी अपनी राय कहा, -'ये बड़ा नुकसान है'

रोहित अगर 8 दिसम्बर को भी ऑस्ट्रेलिया रवाना होते हैं तो उन्हें दो सप्ताह के क्वारंटीन में रहना होगा और फिर वो 22 दिसम्बर से ही अभ्यास कर सकेंगे.

इससे पहले, भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने बीते दिनों कहा था कि अगर रोहित और इशांत को टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है तो उन्हें किसी भी हाल में अगले चार या पांच दिनों में ऑस्ट्रेलिया रवाना होना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details