दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फिर से नस्लीय टिप्पणी का शिकार हुए सिराज, पूर्व खिलाड़ियों ने भी जताई नाराजगी

एक ऑस्ट्रेलियाई अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, "यह पता चला है कि भारतीय अधिकारियों ने कहा है कि बुमराह और सिराज पर दर्शकों द्वारा बीते दो दिन से फब्तियां कसी जा रही हैं जो नस्लीय हैं. मैदान के रैंडविंक छोर की तरफ जहां सिराज फील्डिंग कर रहे थे वहां दर्शकों में से यह टिप्पणी की गई."

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

By

Published : Jan 10, 2021, 11:04 AM IST

हैदराबाद: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन रविवार को कुछ समय के लिए खेल रुका जब मेहमान टीम के खिलाड़ियों ने यहां सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) पर दर्शकों द्वारा अपशब्दों की शिकायत की.

इससे पहले कल भी एससीजी पर नशे में धुत्त एक दर्शक ने कथित तौर पर भारतीय खिलाड़ियों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज पर नस्ली टिप्पणी की थी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से इसकी शिकायत की है.

मोहम्मद सिराज

रविवार को चौथे दिन के दूसरे सत्र के दौरान सिराज के खिलाफ एससीजी के दर्शक दीर्घा से नस्लीय टिप्पणी की गई. सिराज उस समय बाउंड्री के पास तैनात थे तब किसी दर्शक ने उन्हें लेकर टिप्पणी की. सिराज तुरंत कप्तान अजिंक्य रहाणे के पास पहुंचे और उन्हें इसकी जानकारी दी. इसके बाद भारतीय खिलाड़ी मैदान के बीच एकत्रित हो गए.

मामले की गम्भीरता को देखते हुए कप्तान ने अम्पायर पॉल राफेल को इस बारे में बताया. पॉल ने बिना देरी किए मैच रेफरी को इसकी जानकारी दी और फिर मैच रेफरी ने सुरक्षा अधिकारियो को बताया कि स्टैंड से किसी सिराज के खिलाफ भद्दी टिप्पणी की है.

पंड्या पर दीपक हुड्डा ने लगाया संगीन आरोप कहा, अन्य खिलाड़ियों के सामने किया अपमान, नहीं खेलूंगा मुश्ताक अली!

इसके बाद सुरक्षाकर्मी दर्शक दीर्घा में गए और अपशब्द कहने वाले व्यक्ति को ढूंढने लगे और फिर दर्शकों के एक समूह (छह दर्शकों) को स्टैंड से जाने को कहा गया. इसके चलते खेल करीब दस मिनट तक रूका रहा.

दर्शकों द्वारा की गई टिप्पणी के बाद सोशल मीडियो पर पूर्व खिलाड़ियों ने भी इसकी नाराजगी जताई. आइए देखते हैं किसने क्या कहा :-

एक ऑस्ट्रेलियाई अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, "यह पता चला है कि भारतीय अधिकारियों ने कहा है कि बुमराह और सिराज पर दर्शकों द्वारा बीते दो दिन से फब्तियां कसी जा रही हैं जो नस्लीय हैं. मैदान के रैंडविंक छोर की तरफ जहां सिराज फील्डिंग कर रहे थे वहां दर्शकों में से यह टिप्पणी की गई."

रिपोर्ट के मुताबिक, "एक और वाक्ये में, जब मैच चल रहा था तब भारतीय स्टाफ बुमराह के पीछे बाउंड्री के बाहर खड़ा था और उनसे बात भी कर रहा था."

ABOUT THE AUTHOR

...view details