ब्रिसबेन:गाबा में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि वो अपने शतक को और बड़ा न बना पाने के कारण निराश हैं. बता दें कि लाबुशेन ने 204 गेंदों में 108 रन बनाए. वहीं वो टी नटराजन के शिकार बने.
ये भी पढ़े:एक ही टूर पर तीनों प्रारूपों में डेब्यू करने वाले पहले भारतीय बने नटराजन
लाबुशेन ने कहा, "देखिए, कोई भी टेस्ट शतक क्यों न हो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि ये किसके खिलाफ है या किस विरोधी के खिलाफ आया है, आपको पता है, कि ये सुनिश्चित करना जरूरी है कि आप लगातार शतक जड़े और शायद मेरे लिए ये निराशाजनक है कि मैं वास्तव में बड़ा शतक नहीं बना सका. लेकिन जैसा कि मैंने पहले कहा था, भारतीय गेंदबाजी आक्रमण काफी अनुशासित था, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन गेंदबाजी कर रहा है, वो बहुत योजनाबद्ध हैं, उन्होंने बहुत रणनीतिक तरीके से खेला जैसा कि आप सबने देखा होगा. वो शुरू से ही अनुशासित थे और उन्होंने पहले सत्र में हमें स्कोर करने का कोई मौका नहीं दिया."