हैदराबाद: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में आज तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. तीसरे दिन की शुरूआत टीम इंडिया ने दूसरे दिन के खेल 96/2 के आगे से की और पहले सत्र का खेल समाप्त होने तक टीम का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 180 रन रहा.
दिन के खेल की शुरूआत भारत के लिए कुछ खास नहीं रही और कप्तान अजिंक्य रहाणे 70 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए. उनको तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने बोल्ड कर भारत को तीसरा झटका दिया. इसके बाद हनुमा विहारी भी अपनी एक बड़ी गलती के चलते खुद की विकेट गंवा बैठे. विहारी रन आउट हुए और उनको जोश हेजलवुड ने अपनी एक सटिक थ्रो से मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया.