नई दिल्लीः साउथ अफ्रीका में आयोजित महिला अंडर-19 टी-20 विश्व कप 2023 के अपने सुपर सिक्स के दूसरे मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की है. भारत की विश्व कप में चौथी जीत है जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान में 59 रन बनाए थे.
60 रन के मामूली टारगेट को लेकर मैदान में उतरी टीम इंडिया ने 7.2 ओवर में तीन विकेट खोकर ही शानदार जीत हासिल की. भारत की ओर से सौम्या तिवारी ने सर्वाधिक 28 रन 15 बॉल पर बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 चौके लगाए. सौम्या का स्ट्राइकरेट 186.66 का रहा. इसके अलावा शेफाली वर्मा ने 10 बॉल पर 15 रन बनाए. जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल है. वहीं, श्वेता सहरावत ने 17 गेंद में 15 बनाए. जबकि ऋचा घोष ने 2 बॉल पर 4 बनाए. वहीं, सौम्या और त्रिशा नाबाद रहे.