अहमदाबाद: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारत 2-1 से सीरीज अपने नाम कर चुका है तो वहीं तीसरे और आखिरी वनडे के लिए दोनों टीमों की ओर से जंग जारी है. इस मुकाबले में भारत जीत हासिल कर वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करना चाहेगा तो वहीं वेस्टइंडीज जीत हासिल कर वाइट वॉश होने से बचना चाहेगी.
इस मुकाबले से पहले हुए टॉस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जीत हासिल कर पहले बल्लेबाजी करने का चुनाव किया है.
टॉस के दौरान रोहित ने कहा, "हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं, ये कुछ ऐसा है जो हम हमेशा से करना चाहते थे. इस बारे में ज्यादा सोचा नहीं गया है, बोर्ड पर रन पोस्ट करना हमेशा अच्छा होता है और अपने गेंदबाजों को वो करने का मौका दें जो उन्होंने पिछले मैच में किया था. आपको बस वहीं करना है जो आप एक टीम के रूप में हासिल करना चाहते हैं. हमें अपनी गेंदबाजी इकाई पर पूरा भरोसा है, तो चलिए इसे एक मौका देकर देखते हैं. हमारे पास तीन बदलाव हैं, हम चीजों को आजमाना चाहते हैं. केएल, हुड्डा और चहल की जगह कुलदीप, श्रेयस और धवन खेलेंगे."
वहीं रोहित एक और बदलाव बताना भूल गए जिसमें टीम में शार्दूल ठाकुर बाहर रहेंगे और दीपक चहर खेलेंगे.