बैसेतेरे:भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला सोमवार यानी आज बैसेतेरे (सेंट किट्स) में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होना था, लेकिन टीम का लगेज समय पर नहीं पहुंचने के कारण देर से शुरू होगा. त्रिनिदाद के सेंट किट्स में खेले जाने वाला दूसरा टी-20 मैच अब भारतीय समयानुसार रात 10 बजे से खेला जाएगा.
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कहा, सीडब्ल्यूआई के नियंत्रण से बाहर की परिस्थितियों के कारण टीम सामान त्रिनिदाद से सेंट किट्स में पहुंचने में काफी देरी हुई है. सीडब्ल्यूआई ने एक आधिकारिक बयान में कहा, परिणामस्वरूप, आज का दूसरा टी-20 मैच दोपहर 12:30 बजे (11:30 बजे जमैका/10 बजे भारत) शुरू होने वाला है. सीडब्ल्यूआई को हमारे मूल्यवान प्रशंसकों, प्रायोजकों, प्रसारण भागीदारों और अन्य सभी हितधारकों को हुई किसी भी असुविधा के लिए खेद है. स्टेडियम के गेट अब सुबह 10.00 बजे खुलेंगे.
भारत वर्तमान में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में शुक्रवार को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में 68 रन से अपनी जीत के बाद 1-0 से आगे चल रहा है. इससे पहले, स्टैंड-इन कप्तान शिखर धवन की कप्तानी में मेहमानों ने पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में क्वींस पार्क ओवल में खेले गए वनडे सीरीज 3-0 से जीती थी. सीरीज में 1-0 से आगे चल रही टीम इंडिया अगर यह मुकाबला जीत लेती है तो वह पाकिस्तान के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा टी-20 मैच जीतने के मामले में पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी.
यह भी पढ़ें:CWG 2022: बारबाडोस को हराकर ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम सेमीफाइनल में पहुंची
बता दें, भारत ने वेस्टइंडीज के अब तक 21 मैच खेले हैं. इसमें उसे 14 में जीत मिली है और छह में हार. एक मुकाबला बेनतीजा रहा है. पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 मैचों में से 15 में जीत हासिल की है. बैसेतेरे के मैदान पर रन बनाना आसान नहीं रहा है. यहां अब तक वेस्टइंडीज की टीम ने 10 मैच खेले हैं और छह में जीत हासिल की है, जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है. दो मैच बेनतीजा रहे हैं.