दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND VS WI: वेस्टइंडीज के सामने 238 रनों का मामूली लक्ष्य

कप्तान रोहित (5) और ओपनर के तौर पर उन्नति प्राप्त खिलाड़ी ऋषभ पंत 18 रन बनाकर आउट हुए जिसके चलते भारत अच्छी शुरुआत से वंचित रहा.

IND VS WI: 2nd ODI, Mid innings report
IND VS WI: 2nd ODI, Mid innings report

By

Published : Feb 9, 2022, 5:24 PM IST

Updated : Feb 9, 2022, 5:30 PM IST

अहमदाबाद:सूर्यकुमार यादव (64) और केएल राहुल (49) की पारी की वहज से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बुधवार को खेले जा रहे दूसरे वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को 238 रनों का लक्ष्य दिया है. भारतीय टीम ने 50 ओवरों में नौ विकेट गंवाकर 237 रन बनाए. टीम की ओर से राहुल और सूर्यकुमार ने 106 गेंदों में 90 रनों की साझेदारी की. वेस्टइंडीज की ओर से ओडियन स्मिथ और अल्जारी जोसेफ ने दो-दो विकेट चटकाए. वहीं केमार रोच, जेसन होल्डर, फैबियन एलेन और अकील हुसैन ने एक-एक विकेट लिया.

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, क्योंकि वेस्टइंडीज ने 43 रनों के अंदर ही भारत को तीन झटके दिए. इस दौरान, सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा (5), ऋषभ पंत (18) और विराट कोहली (18) जल्द ही पवेलियन लौट गए. भारत की लड़खड़ाती पारी को एक बार फिर सूर्यकुमार यादव ने केएल राहुल के साथ मिलकर संभाला और स्कोर 100 रनों के पार पहुंचा दिया.

29 ओवरों के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 130 रन बन गए थे. लेकिन अगले ही ओवर में राहुल चार चौके और दो छक्के की मदद से 49 रन बनाकर आउट हो गए और इसी के साथ सूर्यकुमार के साथ उनकी 90 रनों की साझेदारी का अंत हो गया. इसके बाद, छठे नंबर पर आए वाशिंगटन सुंदर ने सूर्यकुमार के साथ मिलकर स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया.

इस बीच, सूर्यकुमार ने 70 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जिससे 37 ओवरों में भारत का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 165 रन हो गया. लेकिन तेज गति से रन बनाने के चक्कर में सूर्यकुमार (64) फैबियन एलेन की गेंद पर अल्जारी जोसेफ को कैच दे बैठे. भारत को 39वें ओवर में 177 रनों पर पांचवां झटका लगा. इसके बाद सुंदर (24) भी अकील हुसैन के शिकार बन गए.

47वें ओवर में शार्दुल ठाकुर (8) को जोसेफ ने कैच आउट कराया, जिससे भारत को 212 रनों पर सातवां झटका लगा. एक छोर पर भारत के विकेट गिरते चले गए. वहीं, दूसरी छोर पर दीपक हुड्डा भारत के लिए महत्वपूर्ण रन जोड़ रहे थे. मोहम्मद सिराज (3) जोसेफ ने शाई होप के हाथों कैच आउट कराया. आखिरकार हुड्डा 29 रन बनाकर होल्डर को अपना विकेट थमा बैठे. इसके बाद युजवेंद्र चहल (11 नाबाद) और प्रसिद्ध कृष्णा (0 नाबाद) ने भारत के स्कोर को 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 237 रन पहुंच दिया.

Last Updated : Feb 9, 2022, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details