नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इस खबर के सामने आते ही शमी के फैंस को एक बड़ा झटका लगा है. इन खबरों की माने तो वो भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं. मोहम्मद शमी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर किया जा सकता है.
मोहम्मद शमी हो सकते हैं टेस्ट सीरीज से बाहर
दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मोहम्मद शमी फिलहाल चोटिल हैं. वो अभी अपनी चोट से उभर रहे हैं. वो पूरी तरह टखने की चोट से उभर नहीं जाते तब तक उनको टीम में शामिल नहीं किया जाएगा. ऐसे में हो सकता है कि शमी साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली इस टेस्ट सीरीज को मिस कर दें. अभी तक शमी के टेस्ट सीरीज से बाहर होने का कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है.
भारत और साउथ अफ्रीका का टेस्ट मैच शेड्यूल