सेंचुरियन: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद भारत के लिए एक अच्छी खबर है. दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 3 जनवरी से केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध हो सकते हैं. पीठ में ऐंठन के कारण जडेजा सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में नहीं खेल पाए थे.
जडेजा ने की प्रैक्टिस
पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारत के हरफनमौला खिलाड़ी जडेजा फिट दिखे और वॉर्मअप करते हुए नजर आए. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने सुबह के सत्र के दौरान के दौरान फिटनेस अभ्यास में भी भाग लिया. उन्होंने तीसरे दिन लंच ब्रेक के दौरान गेंदबाजी भी की. उन्होंने करीब 20 मिनट तक रिजर्व पेसर मुकेश कुमार के साथ अभ्यास ट्रैक पर गेंदबाजी की. इस दौरान टीम के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच रजनीकांत भी उन पर नजर रखते हुए देखे गए.
35 वर्षीय जडेजा इस दौरान मुख्य रूप से स्पॉट बॉलिंग कर रहे थे, हालांकि उनके पास दो कदमों का छोटा ही रन अप है. वह लगातार एक खास स्थान पर हिट करने की कोशिश कर रहे थे और उन्हें कुछ टर्न भी मिल रहा था. सबसे अच्छी बात यह थी कि जब वह गेंदबाजी कर रहे थे तो वह बिल्कुल भी उदास नहीं दिखे.