जोहान्सबर्ग:भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शार्दुल ठाकुर ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया की जोरदार वापसी कराई है. जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के सात खिलाड़ियों को आउट कर तहलका मचाया. उन्होंने दूसरे दिन उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की दूसरे विकेट की मजबूत साझेदारी को तोड़ते हुए अपनी पहली सफलता हासिल की. इसके बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को एक के बाद एक झटके दिए और पहली पारी में सात विकेट झटके.
बता दें, शार्दुल ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपना पहला ओवर डाला. इससे पहले उन्होंने पहले दिन भारत के 18 ओवर की गेंदबाजी में सिराज के चोटिल होने पर एक गेंद फेंकी थी. इसके बाद उन्हें दूसरे दिन 19 ओवर बाद 37वें ओवर में पहला ओवर डालने का मौका मिला और यहां से उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रम और मध्यक्रम को ध्वस्त कर दिया.
उन्होंने सबसे पहले एल्गर और पीटरसन के बीच की दूसरे विकेट की 74 रनों की साझेदारी तोड़ी. इसके बाद पीटरसन को 62 रन के स्कोर पर चलता किया. शार्दुल यहीं नहीं रुके और रासी वान डेर डुसेन को महज एक रन के स्कोर पर अपना तीसरा शिकार बनाया.