दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs SA: भारत ने 12 साल बाद अपनी धरती पर द. अफ्रीका को वनडे सीरीज में हराया

बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव की अगुआई में स्पिन तिकड़ी ने आठ विकेट चटकाए जिससे भारत ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज 2-1 से जीत ली.

IND vs SA 3rd ODI match report  IND vs SA  भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरा वनडे  भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
IND vs SA 3rd ODI match report

By

Published : Oct 11, 2022, 1:09 PM IST

Updated : Oct 11, 2022, 8:01 PM IST

नई दिल्ली: भारत ने वनडे सीरीज (IND vs SA 3rd ODI) के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हरा दिया है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से जीत लिया है. भारत ने 12 साल बाद अपने घर में दक्षिण अफ्रीका से कोई वनडे सीरीज जीती है. इससे पहले 2010 में टीम इंडिया ने आखिरी बार 2-1 से सीरीज जीता था.

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम ने सिर्फ 99 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने 100 रन का लक्ष्य रखा था. 2019 विश्व कप के बाद से यह वनडे में दक्षिण अफ्रीका का सबसे छोटा स्कोर है. कुल मिलाकर यह दक्षिण अफ्रीका का चौथा सबसे छोटा स्कोर है.

दक्षिण अफ्रीका के 100 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (57 गेंद में 49 रन, आठ चौके) की उम्दा पारी से 19.1 ओवर में ही तीन विकेट पर 105 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. श्रेयस अय्यर ने नाबाद 23 गेंद में नाबाद 28 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के मारे.

गेंद शेष रहने के लिहाज से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह भारत की सबसे बड़ी जीत है. मेजबान टीम ने 185 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की जबकि इससे पहले चार फरवरी 2018 को सेंचुरियन में उसने इस टीम को 177 गेंद शेष रहते हराया था. भारत की इस साल यह 38वीं अंतरराष्ट्रीय (सभी प्रारूपों में) जीत है. उसने एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक जीत के ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की बराबरी की, जिसने 2003 में यह उपलब्धि हासिल की थी.

यह भी पढ़ें:29 साल के हो गए हार्दिक पंड्या, टी20 वर्ल्ड कप में निभाएंगे अहम भूमिका, देखें तस्वीरें

भारत ने इसके साथ ही इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका में एकदिवसीय सीरीज में 0-3 की हार का बदला भी चुक्ता कर लिया. कुलदीप (4.1 ओवर में 18 रन पर चार विकेट), ऑफ स्पिनर वाशिंगटन संदर (चार ओवर में 15 रन पर दो विकेट) और बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद (सात ओवर में 32 रन पर दो विकेट) की बलखाती गेंदों के सामने दक्षिण अफ्रीका की टीम 99 रन पर सिमट गई जो भारतीय सरजमीं पर उसका सबसे कम स्कोर है. स्पिन तिकड़ी ने मिलकर 15.1 ओवर में 65 रन देकर आठ विकेट चटकाए। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी पांच ओवर में 17 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

दक्षिण अफ्रीका की ओर से हेनरिक क्लासेन (34) शीर्ष स्कोर रहे. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज जानेमन मलान (15) और मार्को जेनसन (14) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए. दक्षिण अफ्रीका का इस साल यह दूसरा सबसे कम स्कोर है. इससे पहले टीम 22 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में सिर्फ 83 रन पर सिमट गई थी. लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत को गिल और कप्तान शिखर धवन (08) ने पहले विकेट के लिए 6.1 ओवर में 42 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई. गिल शुरुआत से ही लय में दिखे. उन्होंने मार्को जेनसन के पहले ओवर में चौके के साथ खाता खोला और फिर इस तेज गेंदबाज पर तीन और चौके मारे.

धवन ने लुंगी एनगिडी पर चौका जड़ा लेकिन वह गिल के साथ गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हो गए. धवन ने ब्योर्न फोर्टुइन की गेंद को प्वाइंट पर खेला. गिल ने पहले उन्हें रन के लिए बुलाया और फिर वापसी भेज दिया. धवन के हालांकि क्रीज पर पहुंचने से पहले ही जेनसन के थ्रो पर विकेटकीपर डिकॉक ने उनके स्टंप उखाड़ दिए. इशान किशन (10) ने फोर्टुइन पर चौके से खाता खोला। भारत के रनों का अर्धशतक 10वें ओवर में पूरा हुआ. इशान ने फोर्टुइन पर एक और चौका मारा लेकिन अगली गेंद पर डिकॉक को कैच दे बैठे.

श्रेयस अय्यर भाग्यशाली रहे जब एनरिच नोर्किया की शॉर्ट गेंद को अपर कट किया लेकिन थर्ड मैन पर जेनसन ने उनका कैच टपका दिया और गेंद छह रन के लिए चली गई. अय्यर ने इसके बाद फोर्टुइन पर भी दो चौके मारे. गिल ने भी जेनसन और एनगिडी पर चौके जड़े. भारत जब लक्ष्य से सिर्फ तीन रन दूर था तब गिल एनगिडी की गेंद पर पगबाधा हो गए. अय्यर ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर जेसन पर छक्के के साथ भारत को जीत दिलाई. संजू सैमसन दो बनाकर नाबाद रहे.

धवन ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाजी का न्यौता दिया और उनके फैसले को सही साबित करने में गेंदबाजों ने कोई कसर नहीं छोड़ी. दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 10 ओवर में 26 रन तक ही तीन विकेट गंवा दिए थे और टीम इससे कभी नहीं उबर सकी. लगातार दो दिन की बारिश के बाद पिच से गेंदबाजों को मदद मिल रही थी. भारत ने गेंदबाजी का आगाज वाशिंगटन से कराया. उन्होंने अपने दूसरे और पारी के तीसरे ओवर में ही क्विंटन डिकॉक (06) को आवेश खान के हाथों कैच करा दिया.

सलामी बल्लेबाज जानेमन मलान (15) ने सिराज के तीन ओवर में तीन चौके मारे लेकिन इसी तेज गेंदबाज की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में बाउंड्री पर आवेश को कैच दे बैठे. सिराज ने अपने अगले ओवर में रीजा हेंड्रिक्स (03) को भी शॉर्ट फाइन पर स्थानापन्न खिलाड़ी रवि बिश्नोई के हाथों कैच कराया जबकि शाहबाज ने ऐडन मार्कराम (09) को पवेलियन भेजा. क्लासेन ने शारदुल ठाकुर, शाहबाज और वाशिंगटन पर चौके मारे. वाशिंगटन ने सीधी गेंद पर डेविड मिलर (07) को बोल्ड करके दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 66 रन पर पांच विकेट किया.

इसके बाद कुलदीप की फिरकी का जादू दिखा. कुलदीप ने एंडिले फेहलुकवायो (05) को बोल्ड करने के बाद ब्योर्न फोर्टुइन (01) और एनरिच नोर्किया (00) को लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजा. उन्होंने जेनसन को डीप स्क्वायर लेग में आवेश के हाथों कैच कराके दक्षिण अफ्रीका की पारी का अंत किया. दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम छह विकेट सिर्फ 33 रन पर गंवाए. इससे पहले मैदान गीला होने के कारण मैच आधा घंटा देर से शुरू था.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आवेश खान.

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), यानेमन मलान, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर (कप्तान), मार्को जैन्सन, एंडिले फेहलुकवायो, ब्योर्न फोर्तूइन, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्त्या.

Last Updated : Oct 11, 2022, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details