दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टेस्ट मैच के पहले दिन कब गिरे सबसे ज्यादा विकेट, देखिए पूरी लिस्ट

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ही विकटों की झड़ी लग गई. इस मैच में पहले दिन कुल 23 विकेट गिरे थे. तो आइए जानते हैं कि टीम ने कब टेस्ट मैच में पहले दिन सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे.

IND vs SA TEST
भारत बनाम साउथ अफ्रीका

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 4, 2024, 2:48 PM IST

Updated : Jan 4, 2024, 3:14 PM IST

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच काफी हैरान कर देने वाला रहा है. इस मैच के पहले दिन ही दोनों टीमें अपनी पहली-पहली पारी में ऑलआउट हो गईं. टेस्ट क्रिकेट में ऐसा बहुत कम देखा जाता है कि मैच के पहले दिन ही 20 या उससे ज्यादा विकेट गिर जाएं और मैच दूसरे दिन में ही नतीजे की ओर बढ़ जाए. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 जनवरी से शुरू हुए इस मैच का भी हाल कुछ ऐसा ही रहा है.

केप टाउन में पहले ही दिन गिर 23 विकेट
इस मैच में पहले साउथ अफ्रीका की पहली पारी के 10 विकेट गिरे और फिर भारत की पहली पारी के भी 10 विकेट गिर गए. केट टाउन में पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में भी अपने 3 विकेट गंवा दिए. इस मैच में पहले दिन लगभग 76.1 ओवर का खेल हुआ और इस दौरान कुल 23 विकेट गिए. इस टेस्ट मैच का पहला दिन सबसे ज्यादा विकेट गिरने के मामले में नंबर 2 पर है.

टेस्ट मैच के पहले दिन कब गिरे सबसे ज्यादा विकेट

  • 1909 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मैच में पहले दिन में सबसे ज्यादा 25 विकेट गिरे.
  • 2024 में केप टाउन में भारत और साउथ अफ्रीका मैच में पहले दिन में 23 विकेट गिरे.
  • 1890 में द ओवल में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच में पहले दिन 22 विकेट गिरे.
  • 1951 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच हुए मैच में पहले दिन 22 विकेट गिरे.
  • 1896 में गरबेरा में साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड मैच में पहले दिन 21 विकेट गिरे.
ये खबर भी पढ़ें :शर्मनाक! 147 साल के टेस्ट इतिहास में हुआ ऐसा पहली बार, 6 बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर आउट
Last Updated : Jan 4, 2024, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details