नई दिल्ली :भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को गवा दिया. टीम इंडिया इस वनडे सीरीज को 2-1 से हार गई. इसके साथ ही मैदान पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्कस स्टोयनिस के बीच गरमागरमी देखने को मिली है. ग्राउंड पर विराट कोहली के साथ ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स से कुछ तीखी नोकझोक कई बार देखने मिलती है. मैच के दौरान का एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें कोहली का गुस्से वाला रिएक्शन साफ झलक रहा है. कोहली उसमें बेहद ही गुस्से में दिखाई दे रहे हैं. आखिर किंग कोहली को इतना गुस्सा किस बात पर आ रहा है?
चेन्नई के चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम में 22 मार्च को ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के बीच तीसरा वनडे मैच खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम के किंग कोहली की मैच के दौरान किसी न किसी खिलाड़ी से मैदान पर तकरार हो जाती है. इस वनडे के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ है. कंगारू टीम के ऑलराउंडर मार्कस स्टोयनिस मैदान पर विराट कोहली से टकरा गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों खिलाड़ियों के बीच यह टक्कर अचानक नहीं हुई है.