नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई चार मैचों की सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की. भारत की इस जीत से सभी भारतीय क्रिकेट फैंन्स खुश हैं और टीम इंडिया को जीत की बधाई दे रहे हैं. अहमदाबाद टेस्ट के बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भी टीम इंडिया की जमकर तारीफ की है. भारत की इस जीत से कोच बेहद खुश हैं. इस शानदार जीत के बाद द्रविड़ ने महसूस किया कि टीम को ऐसे खिलाड़ी मिले जो जरूरत पड़ने पर विशेष प्रदर्शन करने में सक्षम हैं. ट्रॉफी को बरकरार रखने के लिए नागपुर और दिल्ली में पहले दो टेस्ट जीतने के बाद, भारत नौ विकेट से इंदौर में तीसरा टेस्ट हार गया लेकिन अहमदाबाद में खेले गए अंतिम टेस्ट में दबाव के बावजूद भारत ने अच्छा खेल दिखाया और चौथा टेल्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ.
अहमदाबाद टेस्ट था कठिन
राहुल द्रविड ने अहमदाबाद टेस्ट को लेकर कहा है कि, 'यह वास्तव में एक कठिन मुकाबला था. ऐसे क्षण थे, जहां हम वास्तव में एक अच्छी क्रिकेट टीम द्वारा अत्यधिक दबाव में थे और हमने जवाब दिया. जब भी हमें किसी को कदम बढ़ाने और विशेष प्रदर्शन करने की आवश्यकता हुई, तो हमने इसे किया'. द्रविड़ ने कहा, 'रोहित ने पहले टेस्ट में शानदार शतक के साथ नेतृत्व किया और इसे विराट कोहली के शानदार 186 रन से अंत किया गया. बीच में, अश्विन, जडेजा, अक्षर और शुभमन ने भी अच्छा प्रदर्शन किया'.