मुंबई : अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 300 मैच खेलने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बनने की कगार पर प्रमुख तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर एलिस पैरी ने कहा कि वह 400 मैच खेलने के लिए भी तैयार हैं. जब भारत रविवार शाम को डीवाई पाटिल स्टेडियम में दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा तो 33 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलिस, मिताली राज, चार्लोट एडवर्ड्स और सुजी बेट्स के बाद अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 300 मैच खेलने वाली चौथी खिलाड़ी बन जाएंगी.
क्रिकेट.कॉम.एयू ने एलिस के हवाले से कहा, 'अगले कुछ समय में मेरे लिए जो कुछ भी होगा, मैं उसके लिए तैयार हूं. मैं अभी भी इस समूह का हिस्सा बनने के अवसर को पूरी तरह से पसंद कर रही हूं और मुझे लगता है कि सब कुछ सही है और मैं 400 मैच खेलना भी पसंद करूंगी. 'लेकिन मुझे नहीं लगता कि हममें से किसी के पास भी भविष्य देखने वाली किताब है, इसलिए यदि वह चीजें सही नहीं रहती है, तो मेरे पास इस समूह के साथ अद्भुत अनुभवों का उचित हिस्सा है.