नई दिल्ली : भारत और अफगानिस्तान के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 9वें मैच में अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए हैं. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी और 32 रन के स्कोर पर उसने अपना पहला विकेट गंवा दिया. इसके बाद लगातार विकेट गिरे और एक समय पर स्कोर (63/3) हो गया था. लेकिन इसके बाद कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और अजमतुल्ला उमरजई ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर अफगानिस्तान की पारी को संभाला.
शाहिदी-उमरजई ने की शानदार बल्लेबाजी
अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और अजमतुल्ला उमरजई ने चौथे विकेट के लिए 128 गेंद में 121 रन की साझेदारी कर अफगानिस्तान की लड़खड़ाती हुई पारी को संभाल लिया. शाहिदी ने 88 गेंद में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 80 रनों की पारी खेली. वहीं उमरजई ने भी शानदार 62 रन बनाए. अपनी इस पारी में उन्होंने 4 छ्क्के और 2 चौके जड़े. हालांकि इस जोड़ी के टूटते ही अफगानिस्तान की पारी एक बार फिर से लड़खड़ा गई और 50 ओवर में मात्र 272 रन ही बना सकी.