दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

World Cup 2023: पाकिस्तान की हार से बिलबिलाए मिकी आर्थर ने दिया बेतुका बयान, कहा-'आईसीसी का नहीं बल्कि बीसीसीआई का है ये इवेंट' - भारतीय क्रिकेट टीम

भारत की पाकिस्तान पर 7 विकेट से जीत के बाद पाकिस्तान की ओर से हार के बाद बेतुके बयान आने लगे हैं. इन्हीं बयानों में से एक बयान पाकिस्तान की टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर का आया है. उन्होंनें आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 को किसी द्विपक्षीय सीरीज के जैसा बता दिया है.

Mickey Arthur
मिकी आर्थर

By ANI

Published : Oct 15, 2023, 11:44 AM IST

Updated : Oct 15, 2023, 11:59 AM IST

अहमदाबाद: विश्व कप 2023 के 12वें मैच में पाकिस्तान को भारत के हाथों 7 विकेट से कारारी हार मिली. इस हार के बाद पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर और कोच मिकी आर्थर ने एक विवादित बयान दे डाला है. उन्होंने आईसीसी विश्व कप 2023 को आईसीसी का नहीं बल्कि बीसीसीआई का इवेंट बात दिया है. उन्होंने विश्व कप 2023 की तुलना किसी द्विपक्षीय सीरीज से कर दी है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1,30,000 दर्शक मौजूद थे उनमें से कोई भी पाकिस्तान का फैन नहीं था. ऐसे में आर्थर इस बात से भी काफी खाफा नजर आए.

मैं झूठ नहीं बोलूंगा - आर्थर
अहमदाबाद में दर्शकों ने भारतीय टीम को जमकर स्पोर्ट किया और इंडिया-इंडिया के नारे लगाए. पाकिस्तान को नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर बिल्कुल भी स्पोर्ट नहीं मिला. इस मैच में हार के बाद मिकी आर्थर ने पूछा गया कि क्या मैदान पर मौजूद भारी भीड़ पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन का कारण बनी. तो इसका जबाव देते हुए उन्होंने कहा कि, 'देखो मैं झूठ बोलूंगा अगर मैंने कहा कि ऐसा नहीं हुआ, तो मैं गलत कहूंगा. ईमानदारी से कहें तो यह कोई आईसीसी इवेंट जैसा नहीं लग रहा था. यह एक द्विपक्षीय श्रृंखला की तरह लग रहा था. ऐसा लग रहा था जैसे यह बीसीसीआई का कोई आयोजन हो'.

इस दौरान उन्होंने 1,30,000 लोग में पाकिस्तानी दर्शकों का ना होना हार की कारण माना है. उन्होंने कहा कि, इस तरह के मुकाबलों में भीड़ की बहुत बड़ी भूमिका होती है, लेकिन मैं इसे हार के लिए बहाने के तौर पर इस्तेमाल नहीं करना चाहता हूं. उन्होंने मैदान पर सुनाई गए भारतीय गानों के विरोध में कहा कि ये गाने भी पाकिस्तान के पक्ष में नहीं थे.

मिकी ऑर्थर ये बताने से कराते हुए नजर आए कि उनकी टीम के बल्लोबाजों के खराब बल्लेबाजी करने और गेंदबाजों के विकेट ना ले पाने का कारण क्या था. इसकी बजाय वो पाकिस्तान की हार के लिए भारत को दोष देते हुए नजर आए. पाकिस्तान के इस प्रदर्शन के बाद उनकी कोचिंग पर भी सवाल उठाना जरूरी है. वो टीम को ऑनलाइन कोचिंग देते हैं. ऐसे में पाकिस्तान के कई दिग्गज भी उनके इस बयान की खिलाफत कर चुके हैं और कह चुके हैं कि उन्हें टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बारे में जिम्मेदारी लेनी चाहिए ना की ऐसी बातें करनी चाहिए.

इस मैच में पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में 191 रन पर सिमट गई. भारत के लिए बुमराह, सिराज, पंड्या, कुलदीप यादव और रवींद्र जड़ेजा ने दो-दो विकेट अनपे नाम किए. भारत ने रोहित शर्मा के 86 रन और श्रेयस अय्यर के 53 रनों की बदौलत 30.2 ओवर में 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.

ये खबर भी पढ़ें :World Cup 2023: भारत-पाक मैच में लगी डिज्नी प्लस हॉटस्टार की बंपर लॉटरी, जनिए कितने करोड़ लोगों ने देखी लाइव स्ट्रीमिंग
Last Updated : Oct 15, 2023, 11:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details