अहमदाबाद :भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में विश्व कप 2023 का 12वां मैच जारी है. इस मैच में अपना दूसरा वनडे विश्व कप खेल रहे चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने कमाल कर दिया है. कुलदीप ने लगातार दूसरी बार शानदार प्रदर्शन कर पाकिस्तान के खिलाफ अपना दबदबा कायम रखा है. उन्होंने साल 2019 में भारत की ओर से अपना पहला वनडे विश्व कप खेला था. अब वो अपना दूसरा वनडे विश्व कप खेल रहे हैं और पाकिस्तान के 2 खतरनाक बल्लेबाजों का शिकार कर चुके हैं. कुलदीप ने 2019 में भी पाकिस्तान के 2 बल्लेबाजों को चलता किया था.
कुलदीप यादव ने झटके 2 विकेट
पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत तो अच्छी की थी लेकिन बीच के ओवर्स में आकर पाकिस्तान की पारी भारतीय गेंदबाजों के आगे लड़खड़ा गई. इस मैच में कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 3.50 की इकोनमी के साथ 35 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. उन्होंने पहले सऊद शकील को 6 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया और फिर इफ्तिखार अहमद को 4 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया.