अहमदाबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शानदार गेंदबाजी करते हुए विश्व कप 2023 के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह विश्व कप 2023 के लीडिंग विकेट टेकर्स में नंबर 1 के स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. इससे पहलो वो अफगानिस्तान के खिलाफ 4 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 विकेट ले चुके हैं.
World Cup 2023 IND vs PAK: जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ 2 विकेट चटकाकर किया नंबर 1 स्थान पर कब्जा - भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह विश्व कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. आज उन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान के बल्लेबाजों को पवेलियन भेज लीडिंग विकेट टेकर्स की लिस्ट में लंबी छलांग लगाई है.
Published : Oct 14, 2023, 6:45 PM IST
|Updated : Oct 14, 2023, 7:06 PM IST
विश्व कप 2023 में रहा है बुमराह का शानदार प्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह के नाम अब विश्व कप 2023 के 3 मैचों में 8 विकेट दर्ज हो चुके हैं. बुमराह के अलावा न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज मिशेल सेंटनर और मैट हैनरी भी 8-8 विकेट लेकर दूसरे और तीसरे नंबर पर बने हुए हैं. बुमराह अपनी बेहतरीन औसत और इकोनमी के चलते नंबर 1 पर बने हुए हैं. इस विश्व कप में जसप्रीत बुमराह ने शुरुआती ओवर्स में भारत के लिए किफायती गेंदबाजी की है और सिर्फ 3.44 की औसत से रन दिए हैं. इस दौरान बुमराह का औसत 11.62 का रहा है और वो अपने इस शानदार प्रदर्शन के चलते विश्व कप 2023 के नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं.
बुमराह ने पाकिस्तान के 2 बल्लेबाजों को किया चलता
पाकिस्तान के खिलाफ इस हाई प्रेसर मैच में बुमराह ने 2 बड़े विकेट हासिल किए. उन्होंने पहले शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे मोहम्मद रिजवान को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई. रिजवान 69 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 49 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद बुमराह ने 2 रन के निजी स्कोर पर शादाब खान को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई. इस मैच में पाकिस्तान की टीम को भारत के गेंदबाजों ने 42.5 ओवर में 191 रनों पर ऑलआउट कर दिया है और 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अब तक भारत की टीम 11 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 80 रनों का आंकड़ा पार कर चुकी है.