दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Cricket world cup 2023 : अफगानिस्तान की जीत के बाद बदली पॉइंट टेबल, इंग्लैंड सबसे नीचे तो अफगानिस्तान ने लगाई छलांग - most runs in world cup 2023

विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान ने दूसरी जीत हासिल की है तो वहीं पाकिस्तान को इस विश्व कप में तीसरी करारी हार मिली है. इस हार जीत के बाद प्वाइंटस टेबल बदल गई है. जानिए क्या हुआ है बदलाव.

Cricket world cup 2023
सभी टीमों के कप्तान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 24, 2023, 8:14 AM IST

नई दिल्ली :विश्व कप 2023 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है रोमांच सातवें आसमान पर बनता जा रहा है. पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सोमवार को खेले गए विश्व कप के 21वें मुकाबले में अफगानिस्तान ने 8 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की. अफगानिस्तान ने इस टूर्नामेंट में दूसरा बड़ा उलटफेर किया है. पहले अफगानिस्तान ने गत चैंपियन इंग्लैंड को हराया उसके बाद पाकिस्तान को हराया. अफगानिस्तान से इस हार के बाद पाकिस्तान की सेमीफाइनल की राह थोड़ी मुश्किल हो गई है. वहीं, अफगानिस्तान ने इस जीत के साथ सेमीफाइनल की रेस में खुद को बनाए रखा है. इस मैच के बाद जानिए अंक तालिका में क्या बदलाव हुए हैं.

अंक तालिका पर डालें एक नजर
विश्व कप 2023 में भारतीय टीम 5 मैचों जीतकर 10 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. दूसरे स्थान पर 5 में से चार मैच जीतकर 8 अंकों के साथ न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर है. अंक तालिका में तीसरा स्थान द. अफ्रीका का है जिसने 4 में से 3 मैच जीतकर 6 अंक हासिल किए हैं. अगर आज द. अफ्रीका मैच जीतता है तो प्वाइंटस टेबल में दूसरा स्थान हासिल कर सकता है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश, चार-चार अंको को साथ क्रमश: चोथे, पांचवे और छठे स्थान पर हैं. गत चैंपियन इंग्लैंड इस तालिका में सबसे नीचे पहुंच गई है. जिसने अब तक सिर्फ एक मैच ही जीता है.

अब तक सबसे ज्यादा रन
विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन की बात करें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 रन की पारी खेलने के बाद भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 354 रनों के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं. उसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने पांच मैचों में 311 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान हैं, जिनके नाम अब तक 302 रन हैं. चौथे और पांचवें नंबर पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र ( 290) और डेरिल मिशेल (268) हैं

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज

विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट
सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर लगातार शीर्ष पर बने हुए हैं. जिन्होंने 5 मैचों में 12 विकेट चटकाए हैं. उसके बाद श्रीलंका के दिलशान मदुशंका हैं, जिन्होंने अब तक 11 विकेट चटकाए हैं. जसप्रीत बुमराह भी 11 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं. चौथा स्थान न्यूजीलैंड के मैट हेनरी का है, जिन्होंने अब तक 10 विकेट हासिल किए हैं. पांचवें नंबर पर 9 विकेट चटकाने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी हैं.

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज

अब तक सबसे ज्यादा छक्के
विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा हिट लगाने वाली सूची में रोहित शर्मा का नाम सबसे ऊपर है. रोहित शर्मा ने पांच मैचों में सबसे ज्यादा 17 छक्के जड़ दिए हैं. दूसरे नंबर पर 14 छक्को के साथ श्रीलंका के कुसल मेंडिस हैं. अब तक न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल (11), ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर (10) और मिशेल मार्श (9) छक्के जड़ चुके हैं.

यह भी पढ़ें : World Cup 2023 PAK vs AFG: अफगानिस्तान ने गुरबाज, जादरान और रहमत की तूफानी पारियों की बदौलत पाकिस्तान को 8 विकेट से दी मात

ABOUT THE AUTHOR

...view details