दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Cricket world cup 2023 : हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा की खोल दी पोल, जानें क्या कहा

विश्व कप 2023 में भारतीय उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा की कप्तानी के बारे में टिप्पणी की. उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा खिलाड़ियों को मैच के दौरान कैसे हौंसला देते हैं.

हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा
हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 19, 2023, 9:52 AM IST

नई दिल्ली : विश्व कप 2023 में भारतीय टीम ने अपना दबदबा कायम किया हुआ है. भारतीय टीम ने अब तक तीन मैच खेले हैं और अभी तक उसको तीनों मैचों में जीत हासिल हुई है, और वह अंकतालिका में न्यूजीलैंड के बाद दूसरे स्थान पर है जिसने चार मैचों में से चार में जीत हासिल की है. भारतीय टीम के उप कप्तान हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा की कप्तानी के बारे में टिप्पणी की है.

दरअसल, पांड्या ने स्टार स्पोर्टस से बातचीत के दौरान कहा कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा उत्कृष्ट और असाधारण कप्तान है. वह हमेशा सभी टीम के खिलाड़ियों को सपोर्ट करते है उन्होंने कहा कि रोहित हमेशा सभी खिलाड़ियों को पीछे से सपोर्ट करते हैं. अगर गेंदबाज से कोई बाउंड्री चली जाती है तो वह हमेशा उसको चिंता न करने और अपने बेहतर प्रदर्शन के बारे में कहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि रोहित हमेशा बोलते है अपनी ताकत पर वापस आओ मैं आपके साथ हूं.

बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का सपोर्ट मोहम्मद सिराज के साथ उस वक्त भी था जब सिराज पाक के खिलाफ पिटाई खा रहे थे और वह अपने ओवर में महंगे साबित हुए थे. रोहित ने लगातार सिराज से गेंदबाजी कराई और अंत में सिराज अपने कप्तान को विकेट निकालकर दी. यह कप्तान का खिलाड़ियों का सपोर्ट के बारे में दिखाता है. भारतीय टीम अपना चौथा मैच बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार को खेलेगी. रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. रोहित शर्मा फॉर्म में है अगर वो आज फिर चल जाते हैं तो बांग्लादेश के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें : Cricket World Cup 2023 : उलटफेर से सतर्क रहेगी ब्लू आर्मी, भारत-बांग्लादेश के बीच जानें मौसम और पिच का मिजाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details