फाइनल मैच में रंग जमाएंगे ये कलाकार, लेजर एंड लाइट शो भी होगा आयोजित
विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में रंग जमने वाला है. ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के बीच मुकाबले में न सिर्फ गेंद और बल्ले से रंग जमेगा बल्कि कईं कलाकार भी मैच के बीच में अपना रंग जमाने वाले हैं.
अहमदाबाद : विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. 1 लाख 30 हजार की क्षमता वाला यह स्टेडियम दुनिया के सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. इस हाईवोल्टेज मुकाबले में कई कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करने वाले है. बीसीसीआई ने इस मैच में अपनी कला बिखेरने वाले कलाकारों की सूची और कार्यक्रम की घोषणा की है.
फाइनल मुकाबले के लिए कार्यक्रम को 4 भागों में बांटा गया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए प्री मैच जश्न रखा गया है. जो टॉस के बाद और मैच शरु होने से पहले होगा. प्री मैच जश्न के लिए भारतीय वायुसेना की ऐरोबेटिक टीम विश्व कप के फाइनल मुकाबले के लिए एयर शो करेगी. यह शो सिर्फ 15 मिनट को होगा.
ये कलाकार बिखेरेंगे जलवा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले में पहले ड्रिंक्स ब्रेक में सिंगर आदित्या गढ़वी अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे. इसके बाद जब एक पारी समाप्त हो जाएगी तब संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती, गायक जोनिता गांधी, नकाश अजीज, अमित मिश्रा, अकासा सिंह और तुषार जोशी अपनी प्रतिभा के जलवे बिखेरेंगे. उसके बाद दूसरी पारी का ड्रिंक्स ब्रेक होगा तब 'लेजर एंड लाइट शो' का कार्यक्रम रखा गया है. लगभग 1 लाख 30 हजार दर्शक इस स्टेडियम में इस हाइक्लास जश्न का आनंद लेंगे.
एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि आईसीसी ने सभी विश्व कप विजेता कप्तानों को विश्व कप फाइनल में सम्मानित अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है. भारत के दो विश्व कप विजेता कप्तान एमएस धोनी और कपिल देव के साथ क्लाइव लॉयड, एलन बॉर्डर, रिकी पोंटिंग, इयोन मोर्गन सहित अन्य के वहां मौजूद रहने की संभावना है.