लखनऊ: क्रिकेट विश्व कप का आगाज हो चुका है. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भी पांच मैच होने हैं, जिसमें एक भारत बनाम इंग्लैंड का भी है. ऐसे में राजधानी लखनऊ की पुलिस ने स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर लिया है. स्टेडियम के बाहर और अंदर कुल 3100 पुलिस कर्मी तैनात होंगे, जो सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे.
लखनऊ में कब-कब हैं मैचःइ़काना स्टेडियम में विश्व कप का पहला मैच 12 अक्टूबर को है, जो ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. इसके अलावा 16 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका, 19 अक्टूबर श्रीलंका-नीदरलैंड, 29 अक्टूबर भारत-इंग्लैंड और 3 नवंबर को नीदरलैंड और अफगानिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होगा. इन सभी पांच मैच को सकुशल निपटाने के लिए लखनऊ पुलिस ने सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए हैं.
मैच के लिए कितनी फोर्स लगाई जाएगीःमैच के दौरान सुरक्षा के लिए 2500 पुलिसकर्मी और 600 पीएसी के जवान तैनात रहेंगे. जेसीपी लॉ एंड आर्डर उपेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि यह व्यवस्था सभी मैचों के लिए होगी. जेसीपी ने बताया कि, विश्वकप के मैच को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस, थाना पुलिस, होमगार्ड, पीएसी समेत थानों की पुलिस को अलर्ट किया गया है.