दुबई:इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet kaur) आईसीसी महिला वनडे खिलाड़ियों की रैंकिंग (ICC Women's Rankings) में पांचवें स्थान पर पहुंच गई. इंग्लैंड को 3-0 से हराने के बाद भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग में काफी सुधार हुआ है. हरमनप्रीत ने दूसरे मैच में 111 गेंद में नाबाद 143 रन बनाये थे.
ICC Women's Rankings: हरमनप्रीत कौर पहुंची पांचवें स्थान पर, दीप्ति को इतने पायदान का हुआ फायदा - आईसीसी महिला रैंकिंग
आईसीसी (ICC) ने महिला वनडे खिलाड़ियों की ताजा रैंकिग (ICC Women's Rankings) जारी की है. इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet kaur) रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंच गईं. दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है.
सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है. मंधाना एक पायदान चढकर छठे और शर्मा आठ पायदान चढकर 24वें स्थान पर पहुंच गई. पूजा वस्त्राकर चार पायदान चढकर 49वें स्थान पर है और हरलीन देयोल 46 पायदान चढकर 81वें स्थान पर है. रेणुका सिंह 35 पायदान चढकर 35वें स्थान पर पहुंच गई है. झूलन गोस्वामी पांचवीं पायदान से रिटायर हुई हैं. इंग्लैंड की डैनी वियाट दो पायदान चढकर 21वें स्थान पर है जबकि एमी जोंस चार पायदान चढकर 30वें स्थान पर है. चार्ली डीन 24 पायदान चढकर 62वें स्थान पर पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें:विवादित रन आउट पर बोलीं दीप्ति, हमने डीन को कई बार चेतावनी दी थी