दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

T20 विश्व कप में टीमों की संख्या 20 करने पर विचार कर रहा ICC : रिपोर्ट

आईसीसी द्वारा 50 ओवर के विश्व कप में भाग लेने वाली टीमों की संख्या के विस्तार की संभावना पर भी अटकलें लगाई जा रही हैं. 2019 में विश्व कप को 14 से घटाकर 10 टीमों में कर दिया गया था.

T20 World Cup
T20 World Cup

By

Published : May 14, 2021, 12:06 PM IST

नई दिल्ली:अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) कथित तौर पर टी20 विश्व कप का विस्तार कर इसमें हिस्सा लेने वाली टीमों की संख्या 20 करने पर विचार कर रहा है. अभी 16 टीमें इस वैश्विक आयोजन में हिस्सा लेती हैं.

एक स्पोर्ट्स वेबसाईट की रिपोर्ट के अनुसार 2021 का टूर्नामेंट, जो वर्तमान में भारत में होने वाला है, टीमों की संख्या के लिहाज से अपरिवर्तित रहेगा. आईसीसी 2024 संस्करण से टीमों की संख्या 20 कर सकता है.

इसके अतिरिक्त, आईसीसी द्वारा 50 ओवर के विश्व कप में भाग लेने वाली टीमों की संख्या के विस्तार की संभावना पर भी अटकलें लगाई जा रही हैं. 2019 में विश्व कप को 14 से घटाकर 10 टीमों में कर दिया गया था.

हालांकि, अब 14 टीमों को वापस पाने की बात चल रही है.

T20 विश्व कप के लिए श्रीलंका टीम में लौट सकते हैं मलिंगा

टी20 विश्व कप अक्टूबर-नवंबर में आयोजित होने वाला है, लेकिन भारत में कोविड -19 की घातक दूसरी लहर के कारण टूर्नामेंट की मेजबानी करने को लेकर अनिश्चितता का माहौल है.

महामारी ने पिछले सप्ताह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया था. संयुक्त अरब अमीरात को विश्व कप के लिए स्टैंडबाय वेन्यू के रूप में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details