नई दिल्ली :भारत की मेजबानी में आईसीसी क्रिकेट पुरुष एकदिवसीय विश्वकप 2023 के नए शेड्यूल के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने इस टूर्नामेंट के टिकटों का ऐलान भी कर दिया है. ICC भारत-पाकिस्तान मैच सहित करीब 9 मुकाबलों की तारीख और कुछ का समय बदला है. इसके साथी ही महामुकाबे के टिकट कैसे, कब और कहां खरीद सकते हैं इसको लेकर भी जानकारी दी है. फैंस भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर ज्यादा एक्साइटेड हैं. इस मुकाबले के टिकट भी लोग पहले से ही बुक करना चाह रहे हैं उनके लिए यह काम की खबर है.
ऐसे बुक कर सकते हैं मैच के टिकट
वर्ल्डकप 2023 के मैचों को लेकर फैंस में अभी से उत्साह नजर आ रहा है. प्रशंसक बड़ी बेसब्री से मैचों की टिकट बुकिंग का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब यह इंतजार जल्द ही खत्म हो जाएगा. क्योंकि अब 15 अगस्त से ही टिकटों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेज शुरू हो जाएगा और इसके बाद विश्वकप के सभी मैचों की टिकटें 25 अगस्त से बिकेंगी. 15 अगस्त को फैंस अपना प्री-रजिस्ट्रेशन कराकर टिकटों का अपडेट जान सकेंगे. इसके साथ ही जब टिकट की बुकिंग होगी उस टाइम आसानी रहेगी. इस वेबसाइट www.cricketworldcup.com/register पर जाकर फैंस अपना प्री-रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और यहीं से टिकट भी बुक कर पाएंगे.