ऑकलैंड:आगामी 2 जून से न्यूजीलैंड टीम लॉर्डस में इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट खेलेगी. माउंट माउंगानुई में एक प्री-टूर कैंप में चल रहे अभ्यास सत्र के दौरान निकोल्स चोटिल हो गए थे, जिससे खिलाड़ी का सीटी स्कैन कराया गया था. आईसीसी के अनुसार, 30 वर्षीय खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे और पहला टेस्ट दो जून से खेलेंगे.
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने बुधवार को कहा, सीटी स्कैन की रिपोर्ट पॉजीटिव है. उन्हें ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी है. हालांकि, दो से तीन सप्ताह चोट को ठीक होने में लगेंगे लेकिन गंभीर समस्या वाली कोई बात नहीं है. चोट को ध्यान में रखते हुए वह दो अभ्यास मैचों में शामिल नहीं हो पाएंगे. क्योंकि वे इस दौरान फिजियो विजय वल्लभ और ट्रेनर क्रिस डोनाल्डसन की देख रेख में रहेंगे. उन्होंने आगे कहा कि हेनरी हमारे लिए पांचवें नंबर पर एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और हम जानते हैं कि वह टीम में जल्द अपनी उपस्थिती दर्ज कराएंगे. निकोल्स न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम के महत्वपूर्ण सदस्य रहे हैं, उन्होंने 46 टेस्ट में 40.38 के औसत से आठ शतक बनाए हैं.