नई दिल्ली: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) ने शुक्रवार को भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के दूसरे सत्र में भाग लेने की पुष्टि की. गौतम गंभीर भारत के लिए 2007 में टी20 और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं. गौतम गंभीर ने कहा, मुझे यह बात बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं लेजेंड्स लीग क्रिकेट में हिस्सा लेने जा रहा हूं. 17 सितंबर से मैं लीग में खेलने के लिए उपलब्ध रहूंगा. मैं क्रिकेट के मैदान पर दोबारा वापसी करने के लिए उत्साहित हूं. मेरे लिए क्रिकेट के मैदान पर रहना बेहद गर्व की बात है.
गंभीर ने 58 टेस्ट, 147 एकदिवसीय और 37 टी20 में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जहां उन्होंने 4,154 टेस्ट रन के अलावा सीमित ओवरों के क्रिकेट में 6,170 रन बनाए. उन्होंने अपनी कप्तानी में 2012 और 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल विजेता बनाया. लीग ने क्रिस गेल, हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग, शेन वॉटसन, ब्रेट ली, मोहम्मद कैफ, इरफान पठान, मुथैया मुरलीधरन और जैक्स कैलिस जैसे प्रतिष्ठित खिलाड़ियों को जोड़ा है.