दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विवादित बयान के बाद अशोक मल्होत्रा ने असम के लोगों से मांगी माफी, जानिए क्या है पूरा मामला - Syed Mushtaq Ali trophy

असम टीम पर विवादित बयान देने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकटे अशोक मल्होत्रा विवादों में घिर गए थे. अब उन्होंने अपने बयान से यू टर्न लेते हुए माफी मांगी है. उन्होंने असम टीम के खिलाड़ियों के साथ-साथ असम के सभी लोगों से भी माफी मांग ली है.

Ashok Malhotra
अशोक मल्होत्रा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 1, 2023, 8:01 PM IST

हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर अशोक मल्होत्रा इन दिनों अपने विवादित बयान के लिए चर्चाओं में हैं. मल्होत्रा ने असम क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को दूसरे दर्ज का नागरिक बता दिया था. इसके बाद से ही ये मामला तूल पकड़ता जा रहा था. अब इस मामले में उन्होंने अपने अपमानजनक बयान पर माफी मांग ली है.

Ashok Malhotra

अशोक मल्होत्रा ने 31 अक्टूबर यानि मंगलवार को मोहाली में हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के प्री क्वार्टर फाइनल मैच में असम के हाथों बंगाल को मिली हार के बाद विवादित बनया दिया था. अशोक मल्होत्रा बंगाल के कोच रह चुके हैं. ऐसे में वो असम की टीम से मिली बंगाल की हार को पचा नहीं पाए और विवादित बयान दे डाला. अशोक भारत के लिए 7 टेस्ट और 20 वनडे मैच खेल चुके हैं.

उन्होंने कहा था कि, 'हमारे जमाने में असम क्रिकेट टीम को एक दूसरे दर्ज का नागरिक माना जाता था'. उनके इस बयान के बाद काफी ज्यादा विवाद हुआ और उन्हें इसके लिए सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया. इसके बाद उन्होंने ये माना कि उनसे ये टिप्पणियाँ पूरी तरह से अनजाने में हुई थीं. वह असम टीम के शानदार खेल पर प्रकाश डाल रहे थे.

इसके बाद उन्होंने मांफी मांगते हुए एक्स पर लिखा कि,'अगर कल शाम बंगाल बनाम असम मैच के दौरान मेरी टिप्पणियों से या किसी भी बात से असम के लोगों को दुख हुआ है तो मैं उसके लिए शर्मिंदा हूं. मुझे खेद है और मुझे इसका अफसोस है. मैं बिना शर्त माफी मांगता हूं '.

इस मैच में असम ने कप्तान रियान पराग की कप्तानी में खेलते हुए बंगाल पर जीत हासिल की थी. इस मैच में असम ने बंगाल की टीम को 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 138 रनों पर रोक दिया था. इसके बाद असम ने रियान पराग के शानदार अर्धशतक के चलते 17.5 ओवर में 2 विकेट खोकर मैच लक्ष्य हासिल कर लिया.

ये खबर भी पढ़ें :वानखेड़े में सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा का हुआ अनावरण, जानिए कार्यक्रम में कौन-कौन सी हस्तियां रहीं मौजूद

ABOUT THE AUTHOR

...view details