लंदन:इंग्लैंड के पूर्व कप्तान रे इलिंगवर्थ ने शनिवार को दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्होंने 89 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. यॉर्कशायर कॉउंटी क्रिकेट क्लब के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से उनके निधन की जानकारी दी गई.
इलिंगवर्थ ने इसी साल नवंबर में खुलासा किया था कि वह कैंसर का इलाज करा रहे हैं. उन्होंने कहा था कि वह ऑसोफेगल कैंसर के लिए रेडियोथेरेपी से गुजर रहे हैं. इलिंगवर्थ के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 19 साल की उम्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया.
इसके बाद उन्होंने 33 सालों के करियर में 787 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले और इस दौरान 24 हजार से अधिक रन और दो हजार से अधिक विकेट अपने नाम किए. वह दुनिया के नौ खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 2 हजार विकेट हासिल करने के अलावा 20 हजार रन भी बनाए.
यह भी पढ़ें:Asia Cup: बेहद ही रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 2 विकेट से हराया
इलिंगवर्थ ने साल 1970-71 में एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. इलिंगवर्थ ने साल 1958 से 1973 के बीच इंग्लैंड के लिए 61 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 122 विकेट चटकाए और 1 हजार 836 रन भी बनाए. उन्होंने 31 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी की. इसमें 12 बार जीत हासिल की.