दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत ने कंगारुओं को 6 विकेट से दी करारी शिकस्त, धोनी और केदार ने लगाए अर्धशतक

धोनी (59) और केदार जाधव (81) के बीच पांचवे विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी की बदौलत भारत ने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

INDvsAUS

By

Published : Mar 2, 2019, 9:51 PM IST

Updated : Mar 2, 2019, 9:58 PM IST

हैदराबाद: ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 236 रन बनाए थे. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 240 रन बनाए और ये मैच 6 विकेट से जीता. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत खराब रही. धवन पहली ही गेंद पर आउट हो गए.

जिसके बाद विराट और रोहित ने दूसरे विकेट 76 रन जोड़े. रोहित शर्मा 66 गेंद में 37 रन बनाकर आउट हुए. वहीं कप्तान कोहली ने 45 गेंद में 44 रन की पारी खेली. अंबाती रायुडू ने 13 रन बनाए. नाथन कुल्टर नाइल और जम्पा को 2-2 विकेट मिला.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच की खराब फॉर्म यहां भी जारी रही. वह दूसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी के हाथों लपके गए. ख्वाजा और मार्कस स्टोइनिस ने धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 112 गेंदों में 87 रनों की साझेदारी की.यह साझेदारी अच्छी जा रही लेकिन स्टोइनिस केदार जाधव की एक खराब गेंद पर शॉर्ट मिडविकेट पर खड़े विराट कोहली को कैच दे बैठे. ख्वाजा ने 23वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एक रन लेकर अपना छठा अर्धशतक पूरा किया. ख्वाजा से मेहमान टीम को अब बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन अगले ओवर में वह कुलदीप यादव की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में विजय शंकर द्वारा लपके गए.टी-20 सीरीज के स्टार रहे ग्लैन मैक्सवेल मैदान पर आ चुके थे. मैक्सवेल और पीटर हैंड्सकॉम्ब (19) ने ऑस्ट्रेलिया को संभालने की कोशिश की. मैक्सवेल अपने खेल से थोड़ा विपरीत धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे और स्ट्राइक रोटेट करने में लगे थे. इसी बीच कुलदीप ने हैंड्सकॉम्ब को धोनी के हाथों स्टम्पिंग करा भारत को चौथी सफलता दिलाई.
पदार्पण कर रहे एश्टन टर्नर 23 गेंदों पर 21 रन बनाकर शमी की ऑफ कटर में फंस गए. उनका विकेट 169 रनों पर गिरा. चार रनों बाद ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा. शमी ने मैक्सवेल को भी पवेलियन भेज दिया था.मैक्सवेल के बाद नाथन कल्टर नाइल (28) और एलेक्स कैरी ने ऑस्ट्रेलिया को कोई झटका तो नहीं लगने दिया लेकिन यह दोनों रनगति में जरूरी तेजी नहीं दे पाए. नाइल आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर बुमराह का शिकार बने. कैरी 37 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 36 रन बनाकर नाबाद लौटे. भारत के लिए बुमराह, शमी और कुलदीप ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. जाधव को एक विकेट मिला.
Last Updated : Mar 2, 2019, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details