IPL के पांच सबसे किफायती गेंदबाज जिन्होंने बल्लेबाजों को छकाया
हैदराबाद : किसी भी टी20 मैच में गेंदबाज का इकोनॉमी रेट बहुत मायने रखता है.
हैदराबाद : किसी भी टी20 मैच में गेंदबाज का इकोनॉमी रेट बहुत मायने रखता है. टी20 मैच में अगर कोई गेंदबाज एक ओवर मेडन निकाल देता है तो उसकी अहमियत एक विकेट के बराबर समझी जाती है खासकर आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में जंहा चौकों और छक्कों की हर ओवर में बरसात होती है.
आईपीएल में कुछ ऐसे गेंदबाज हैं जो आज भी बल्लेबाजों के लिए पहेली बने हुए हैं जिनको खेल पाना आज भी बल्लेबाजों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. आइए बात करते हैं कुछ ऐसे ही गेंदबाजों के बारे में जिनका तिलिस्म आज भी कायम है.
1.सुनील नरेन- नरेन का नाम आईपीएल के बेस्ट गेंदबाजों में शुमार है. नरेन आईपीएल इतिहास के मोस्ट इकोनॉमिकल गेंदबाजों की सूची में नम्बर एक स्थान पर मौजूद हैं. आपको बता दें की नरेन ने अब तक आईपीएल के 98 मैचों में 6.53 की इकोनॉमी से 112 विकेट झटके है. उनका सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किंग्स इलेवन पंजाब के सामने रहा है. उन्होंने 15 अप्रैल 2012 को ईडन गार्डन(कोलकाता) में 4 ओवर में 19 रन दे कर 5 विकेट झटके थे. अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो नरेन 1 ओवर में 5 रन देकर 1 या 2 विकेट उखाड़ लेते है.
2. अनिल कुंबले- अनिल कुंबले भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबााजों मे से एक रहे हैं. उन्होंने हमेशा अपनी अच्छी और सफल गेंदबाजी से सबका दिल जीता है. वहीं अगर उनके आईपीएल प्रदर्शन की बात करें तो कुंबले ने 6.57 की इकोनॉमी से 45 विकेट लिए हैं. उनका आईपीएल का बेस्ट प्रदर्शन 18 अप्रैल 2009 में राजस्थान रॉयल्स के सामने रहा है. जब उन्होंने 3.1 ओवर में 5 रन दे कर 5 विकेट झटके थे.
3. ग्लेन मैकग्रा- ग्लेन मैकग्रा ने आईपीएल में सिर्फ 14 मैच खेले हैं और उन्होंने 12 विकेट अपने नाम किए हैं. उनके इकोनॉमी रेट की बात करें तो विश्व क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में शानदार गेंदबाजी के बाद आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है. उनका ऑलटाइम आईपीएल इकोनॉमी रेट 6.61 है.
4. मुथैया मुरलीधरन- मुथैया मुरलीधरन ने अपने आईपीएल करियर के 66 मैचो में 6.67 की इकोनॉमी से 63 विकेट लिए हैं. जब बात होती है आईपीएल के सबसे किफायती गेंदबाजों की तो इस सूची में मुरलीधरन चौथे स्थान पर काबिज हैं.
5. राशिद खान- अफ्गानिस्तान क्रिकेट टीम ने बीते कुछ समय में शानदार प्रदर्शन करते हुए खुद को साबित किया है. जिसका श्रेय सबसे ज्यादा अफगानी प्लेयर राशिद खान को जाता है. उन्होंने अपने आईपीएल करियर के 31 मैचो में 6.68 की इकोनॉमी से 38 विकेट लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1 ओवर में 19 रन दे कर 3 विकेट है. साथ ही उनका नाम किफायती गेंदबाजों की इस सूची में पांचवें नंबर पर आता है.