कंगारु के कप्तान का हाल बेहाल, 100वें मैच में भी हुए फ्लॉप
भारत ने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया है. वर्ल्डकप से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए ये हार किसी बुरे सपने से कम नहीं है. स्मिथ और वॉर्नर की अनुपस्थिति में पिछली बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के लिए ये विश्व कप काफी मुश्किल होने वाला है.
हैदराबाद: दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के लिए एरॉन फिंच का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है. फिंच के बल्ले से काफी समय से रन नहीं बन रहे हैं. जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया टीम पर दबाव बढ़ता जा रहा है. टी-20 की बात करें तो फिंच ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 172 रन की पारी खेली थी जिसके बाद से खेली गई13 पारियों में उनका बल्ला शांत रहा है.
वनडे की बात करें तो पिछले साल जनवरी में फिंच ने इंग्लैंड के खिलाफ 100 रन बनाए थे जिसके बाद से वो रन बनाने के लिए तरस रहे हैं. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में फिंच अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेल रहे थे. जिसमें वो शून्य पर आउट हुए.